20 Life Changing Thoughts in Hindi ! !1)भूखा पेट , खाली जेब और झुठा प्रेम ' इन्सान को बहुत कुछ सीखा जाता है.2कुछ लोग ऊंचा उठने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार हो जाते हैं ...
20 अनमोल वचन जो जिंदगी जीने का नजरिया ही बदल दें :-
- परेशान ना हुआ करो सब की बातों से , कुछ लोग तो पैदा ही होते है बकवास करने के लिए
- गलती उसी से होती है जो मेहनत से काम करता है , निकम्मो की जिन्दगी तो हमेशा दूसरों की बुराई खोजने में ही निकल जाती है
- पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है लेकिन इन्सान पैसा को ऊपर नहीं ले जा सकता
- तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो , सिवाय उस इन्सान के , जो सिर्फ तुम्हारी खुशी के लिए , जानबूझकर हार जाता हो ॥
- लोग बुरे नहीं होते , बस आपके मतलब के नहीं होते , इसलिए बुरे लगते हैं
- जिंदगी गुजर गई सबको खुश करने में , पर जो लोग खुश हुए वो अपने नहीं थे
- कोई मेरा दिल दुखाता है तो मै चुप रहना ही ज्यदा पसंद करता हूँ , क्यूंकि मेरे जवाब से ज्यदा ताक़तवर वक्त का जवाब होगा
- कुछ लोग ऊंचा उठने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार हो जाते हैं
- ये जमाना भी बड़ा अजीब है , यह नाकामयाब लोगों की हमेशा मजाक उड़ाता है और कामयाब लोगों से सदैव जलता है
- तुम कब सही थे , इसे कोई याद नहीं रखता , और तुम कब गलत थे , इसे कोई नहीं भूलता
- खुद को गलत भी सही आदमी ही मान सकता है
- दूसरों को आप भी उतनी ही जल्दी क्षमा कर दें , जितनी जल्दी आप खुद के लिए दूसरों से क्षमा की ईच्छा रखते है
- जब आप खुद को खुश करने के लिए दूसरों का अपमान कर रहे होते हैं , तब आप खुद का ही सम्मान खो रहे होते हैं
- इन्सान गलती करके इतना दुखी नहीं होता , जितना वह उन गलतियों के बारे में सोचकर होता है
- कौन क्या कर रहा है , क्यों कर रहा है , कैसे कर रहा है ? इन सब बातों से आप जितना ही दूर रहेंगे , आप उतना ही ज्यादा खुश रहेंगे
- रिश्तों के बाजार में आजकल वो लोग हमेशा अकेले पाए जाते हैं , जो दिल और जुबान के सच्चे होते हैं
- जो तुम्हारी बात सुनते हुए इधर उधर देखे , उस पर कभी विशवास मत करो
- भूखा पेट , खाली जेब और झुठा प्रेम ' इन्सान को बहुत कुछ सीखा जाता है
- हम झूकते हैं क्यूंकि हमें रिश्ते निभाने का शौक हैं , वरना गलत तो हम कल भी नहीं थे और आज भी नहीं हैं
- देखने का नजरिया सही होना चाहिए , ठिक वैसे ही जैसे स्कूल की पहली घण्टि से हमें नफरत होती है , पर वही घण्टि जब दिन की आखरी हो , तो सबसे प्यारी लगती है...
Comments
Post a Comment