Skip to main content

Posts

Showing posts from November 23, 2016

कतार मी देश :-बच्चे क्या कर रहे हैं आजकल ? बड़ा बेटा SBI में, उसकी पत्नी AXIS में, छोटा बेटा PNB में, उसकी पत्नी HDFC में और बेटी YES बैंक में है । अच्छा! सब सेटल हो गए ? अरे नहीं भाई लाइन में लगे हैं नोट बदलने 😜😄।

फैसला उसने बेमिसाल लिया, कितनी मुश्किल में सबको डाल लिया । चंद जाने चली गयीं तो क्या, वो तो खुश है कि कर कमाल लिया । क्या सभी बेईमान हैं हम लोग, डाल उसने जो सब पे जाल लिया । मूर्ख लगते हैं सब भृम जबसे, बुद्धिमानी का उसने पाल लिया । उसको मतलब था गर अमीरों से, दम गरीबों का क्यों निकाल लिया । जीत उसको तो खेल में तय थी, उसने सिक्का खुद ही उछाल लिया । आने वाली सियासी मुश्किल का, हल 'विजय' उसने ये निकाल लिया ।

फैसला उसने बेमिसाल लिया, कितनी मुश्किल में सबको डाल लिया । चंद जाने चली गयीं तो क्या, वो तो खुश है कि कर कमाल लिया । क्या सभी बेईमान हैं हम लोग, डाल उसने जो सब पे जाल लिया । मूर्ख...

बैंक की लाईन में इतिहास की सबसे डरावनी धमकी : "मुझे नए नोट लेने दो वर्ना मैं फिर से मोदी को वोट दुंगा

बैंक की लाईन में इतिहास की सबसे डरावनी धमकी : "मुझे नए नोट लेने दो वर्ना मैं फिर से मोदी को वोट दुंगा

Kaladhan :गरीबों की कमाई को भी कालाधन समझता है

वह पागल ' नीम की लकड़ी'  को भी ,  चंदन समझता है बड़ा नादान है , दिल्ली को ,  जो लंदन समझता है अरे दिलकश ! कोई इस चाय वाले को ,  तो समझाए गरीबों की कमाई को भी कालाधन समझता है