Pink Shayari लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा, इन्कलाब लाएगा !! मैं रहूँ या ना रहूँ पर, यह वादा है तुमसे मेरा कि ! मेरे बाद भी मेरे मिशन पे मरने वालो का सैलाब आएगा 🌷दिल से जय भीम🌷
लिख रहा हूँ मैं अंजाम
जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा,
इन्कलाब लाएगा !!
मैं रहूँ या ना रहूँ पर,
यह वादा है तुमसे मेरा कि !
मेरे बाद भी मेरे मिशन पे मरने वालो का सैलाब आएगा
🌷दिल से जय भीम🌷
🙏🏻🌹दीप बौद्ध 🌹🙏🏻
Comments
Post a Comment